दिल्ली से वृंदावन तक निकलेगी सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा
रायपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आशीर्वाद और प्रेरणा से 7 नवंबर से 16 नवंबर तक ‘सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा दिल्ली से वृंदावन तक निकलेगी और ‘हिन्दू एकता – सनातन रक्षा’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी।
यात्रा के सफल संचालन के लिए रायपुर में विशेष व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ शिष्य मंडल, रायपुर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें रायपुर से दिल्ली तक एवं वृंदावन से रायपुर तक आवागमन, भोजन और आवास की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
इस पदयात्रा के लिए प्रस्थान 5 नवंबर, बुधवार को प्रातः 7 बजे श्री हनुमान मंदिर, मच्छी तालाब, गुढियारी, रायपुर से किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमियों, भक्तजनों और सनातन संस्कृति के उपासकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होकर आस्था और एकता का संदेश फैलाएं तथा पूज्य गुरुदेव के संकल्प ‘हिन्दू एकता – सनातन रक्षा’ के सहभागी बनें।
