सूर्य किरण रोबोटिक एयर शो की रिहर्सल में दिखा आसमान में रोमांच, आज नया रायपुर बना आकर्षण का केंद्र
रायपुर। राजधानी में आयोजित होने वाले सूर्य किरण रोबोटिक एयर शो की रिहर्सल मंगलवार को नए रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर की गई। मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पहले भारतीय वायुसेना की टीम ने नौ फाइटर विमानों के साथ आसमान में रोमांचक हवाई करतबों का प्रदर्शन किया। रिहर्सल देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र और परिवारजन मौके पर पहुंचे और उत्साहपूर्वक प्रदर्शन का आनंद लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को यह भव्य एयर शो आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। प्रशासन के अनुसार, कार्यक्रम में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है।
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण रोबोटिक टीम कल होने वाले मुख्य समारोह में अपने विशेष हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी। इस एयरो शो का उद्देश्य नागरिकों को वायुसेना की शक्ति, तकनीकी दक्षता और कौशल से परिचित कराना है। कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में उत्साह का माहौल है और लोग बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने की तैयारी कर रहे हैं।
