शराब की दुकान में नौकरी चाहिए? पहले दो 1 लाख रुपये! एरिया मैनेजर अमित शर्मा पर घूस की डिमांड का आरोप…!!

रायपुर। आबकारी विभाग… नाम आते ही मन में कई सवाल खड़े हो जाते हैं। कि अब क्या हुआ होगा क्या नया कांड विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया होगा… लेकिन इस बार का मामला आबकारी विभाग से नहीं बल्कि आबकारी विभाग के सहकर्मी कंपनी BIS से जुड़ा हुआ है। BIS कंपनी जिसे रायपुर जिले के समस्त शराब दुकानों में लड़कों की नियुक्ति का जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन अब इसी BIS कंपनी के कुछ चुनिंदा कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के सांठगांठ से लड़कों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी घूसखोरी का काम करने लगे हैं।
लड़कों की नियुक्ति के लिए मांगे लाखों रुपए की घूस...
राकेश नवरंग जो कि पूर्व में भनपुरी (गुढ़ियारी) शराब दुकान में सेल्समैन पद पर कार्यरत था लेकिन पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उसे कुछ दिनों की छुट्टी पर घर जाना पड़ा। राकेश नवरंग के अनुसार नौकरी में वापस जॉइन होने के लिए 1 दिन की देरी होने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद राकेश विभागीय अधिकारियों व BIS कंपनी के चक्कर लगाने लगा। कई बार की चक्कर के बाद एरिया मैनेजर अमित शर्मा ने राकेश नवरंग से 80 हज़ार से एक लाख रुपए की डिमांड की।
आबकारी उपायुक्त से भी की शिकायत...
राकेश नवरंग ने बताया कि जब एरिया मैनेजर अमित शर्मा ने उससे एक लाख की डिमांड की तब इस बात की सूचना उसने अपने संबंधित अधिकारी रविशंकर पैकरा को भी दी। हालांकि आबकारी अधिकारी रविशंकर पैकरा ने दरियादिली दिखाते हुए राकेश नवरंग से कहा कि अमित शर्मा से अधिकारी जी स्वयं ही बात कर लेंगे। लेकिन अधिकारी जी के बात का कोई असर अमित शर्मा पर नही पड़ा। जिसके बाद राकेश ने आबकारी उपायुक्त कार्यालय का दरवाजा खटखटाना उचित समझा।
राकेश ने आबकारी उपायुक्त के नाम एक पत्र भी लिखा आबकारी उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही राकेश को नौकरी पर वापस बहाल करने की बात कही। लेकिन अधिकारी जी की बात भी मानो जैसे बस हवा हवाई की तरह गायब हो गई।

चप्पल घिसे लेकिन नही मिली नौकरी...
राकेश नवरंग ने बताया कि नौकरी से निकाले उसे 5-6 माह बीत गए हैं। राकेश आए दिन BIS कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन अमित शर्मा को पैसे नहीं देने की वजह से आज दिनांक तक उसकी नौकरी नहीं लग पाई है।

आबकारी विभाग का यह किस्सा कोई नया किस्सा नहीं है इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं। जिनमें BIS कंपनी के कर्मठ कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों से नौकरी के एवज में लाखों रुपए की डिमांड की है। लेकिन विभाग के आला अधिकारियों ने न पहले इस ओर कोई कार्रवाई की है और न अब… विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एरिया मैनेजर अमित शर्मा और आबकारी उपायुक्त के संबंध बेहद ही खास बताए जाते हैं। जिस वजह है अमित शर्मा पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने से पहले सोंच विचार जरूरत करता है। और यही कारण है कि अमित के हौसले दिनप्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग के आला अधिकारी राकेश नवरंग के मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं।