सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का ताज़ा रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। दोनों कीमती धातुओं के भाव पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में लगातार ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद एक ही दिन में भारी दबाव में रहे।

चांदी की कीमत में सोमवार को दर्ज जीवनकाल उच्चस्तर से अब तक 4658 रुपये प्रति किलोग्राम तक की कमी आई है। सोमवार को चांदी 182030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी जो मंगलवार को 177372 रुपये प्रति किलोग्राम तक फिसल गई।

सोने के भाव में भी एक दिन में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। फरवरी 2026 एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को 130652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो मंगलवार को कारोबार के दौरान 129355 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। इस प्रकार सोने की कीमत में एक ही दिन में 1297 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई।

कीमतों में यह गिरावट वैश्विक बाजारों के संकेतों और घरेलू मांग-आपूर्ति स्थिति से प्रभावित मानी जा रही है।

About The Author