जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 4 नवंबर को, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे, पहली बार ऑनलाइन देखा जा सकेगा रिजल्ट

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 2 नवंबर को आयोजित प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद चुनाव प्रचार थम गया है। अब 4 नवंबर, मंगलवार को मतदान होगा और 6 नवंबर, शुक्रवार को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार खास बात यह है कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे पहली बार ऑनलाइन लाइव देखे जा सकेंगे।

जेएनयू चुनाव आयोग ने इसके लिए विशेष तैयारी की है और एक वेबसाइट लॉन्च की है। छात्र और इच्छुक लोग www.jnusuec.org पर जाकर लाइव परिणाम देख सकेंगे।

लेफ्ट गठबंधन बनाम एबीवीपी का मुकाबला

इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला वामपंथी छात्र संगठनों के गठबंधन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच है। वाम गठबंधन में एआईएसए, एसएफआई और डीएसएफ शामिल हैं, जबकि एआईएसएफ इस बार गठबंधन से बाहर है। गठबंधन की ओर से अध्यक्ष पद के लिए एआईएसए की अदिति, उपाध्यक्ष पद के लिए एसएफआई की के. गोपिका, महासचिव पद के लिए डीएसएफ के सुनील और संयुक्त सचिव पद के लिए एआईएसए के दानिश अली मैदान में हैं।

वहीं, एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष के लिए तान्या कुमारी, महासचिव पद के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज दमारा को उम्मीदवार बनाया है। अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

इस बार महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। वाम गठबंधन से बाहर रहने के बाद एआईएसएफ ने बगावती रुख अपनाते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। ऐसे में डीएसएफ के सुनील, एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे और एआईएसएफ के प्रत्याशी के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला अंतिम दौर तक रोचक रहेगा।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर कैंपस में उत्साह का माहौल है। मतदान और मतगणना के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

About The Author