Chhattisgarh Rajyotsav 2025: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बस्तर में राज्य स्थापना दिवस भव्य समारोह की शुरुआत की
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बस्तर जिला मुख्यालय में Chhattisgarh Rajyotsav 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए नवीन स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान ‘आमचो बस्तर हाट’ कियोस्क का शुभारंभ और Kalagudi Catalog का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि देवी दंतेश्वरी की पावन भूमि से Chhattisgarh Rajyotsav का आरंभ करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण एक ऐतिहासिक निर्णय था, जिसने राज्य को विकास की नई दिशा दी। आज Chhattisgarh Development Model पूरे देश में एक मिसाल बन गया है।
बस्तर: शांति और प्रगति का नया केंद्र
साव ने कहा कि कभी नक्सल प्रभाव वाले इलाके के रूप में जाना जाने वाला बस्तर अब तेजी से Bastar Tourism Hub बन रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की मेहनत और सरकार की विकासोन्मुख नीतियों से क्षेत्र में शांति की स्थापना हुई है।
बस्तर की लोककला, संस्कृति और हस्तशिल्प अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत कर रहे हैं।
रजत महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब
राज्योत्सव के रजत महोत्सव वर्ष में पूरे प्रदेश में भव्य आयोजन हो रहे हैं। बस्तर जिला मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी और नगर निगम सभापति ने मंच से उपस्थित लोगों को Chhattisgarh Silver Jubilee Celebration की बधाई दी।
कार्यक्रम में संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरीश एस., और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
