चुनार जंक्शन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत

मिर्जापुर। बुधवार सुबह चुनार जंक्शन पर बड़ा हादसा हो गया। रेल लाइन पार करते समय छह यात्रियों की कालका मेल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ, जब यात्री गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरने के बाद गलत दिशा से ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल से टकरा गए।

जानकारी के अनुसार, सभी यात्री गंगा स्नान कर लौट रहे थे। हादसे में शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिन्हें देखकर मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक भी चुनार जंक्शन पहुंच गए। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About The Author