रायपुर में आसमान सजाएंगे ‘सूर्य किरण’! 15 साल बाद दिखेगा वायुसेना का रोमांचक एयरोबेटिक शो

रायपुर। राजधानी के आसमान में एक बार फिर उड़ान भरने जा रही है भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा। करीब 15 साल बाद रायपुरवासी देखने जा रहे हैं ऐसा एयरोबेटिक शो, जो हर दिल में देशभक्ति और रोमांच की लहर जगा देगा।

भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह भव्य शो 5 नवंबर को नया रायपुर के सेंध लेक में आयोजित होगा। शो से पहले 4 नवंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

इस प्रदर्शन में 9 अत्याधुनिक हॉक मार्क 132 विमान एक साथ आसमान में कलाबाज़ी करते नजर आएंगे। शो के दौरान विमान अधिकतम 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरते हुए भारत का तिरंगा आसमान में लहराते हुए दिखाएंगे।

टीम ने बताया कि सूर्यकिरण का नाम इस विचार से लिया गया है कि जैसे सूर्य की किरणें हर दिशा में प्रकाश फैलाती हैं, वैसे ही यह टीम देशभर में प्रेरणा और उत्साह की किरणें फैलाती है।

इन विमानों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। लाल और सफेद रंगों में सजे ये विमान जब एक साथ उड़ान भरेंगे, तो मानो आसमान पर ‘सूर्य की किरणें’ चमक उठेंगी।

इस शो का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने की प्रेरणा देना है। टीम के अनुसार, “यह केवल एक एयरो शो नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और समर्पण का प्रतीक होगा।”

✨ मुख्य आकर्षण:

9 हॉक मार्क 132 विमान एक साथ उड़ान भरेंगे

10,000 फीट ऊंचाई से एयरोबेटिक प्रदर्शन

तिरंगा लहराता दृश्य और देशभक्ति की भावना

नया रायपुर सेंध लेक बना रहेगा केंद्र बिंदु

About The Author