Indian Women Team ने रचा इतिहास: विश्वकप फाइनल में पहुँची टीम इंडिया, सीएम साय ने कहा – “हर बेटी बनेगी प्रेरणा”
मुश्किल हालात में दिखाई हिम्मत और हौसला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने (Indian Women Team) की नई पहचान गढ़ते हुए विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। मैच के दौरान जब हालात चुनौतीपूर्ण थे, तब खिलाड़ियों ने धैर्य और जज़्बे के साथ खेल को पलटकर दिखाया कि जीत सिर्फ ताकत से नहीं, बल्कि हिम्मत से भी हासिल होती है।
मुख्यमंत्री साय का संदेश – “ये सिर्फ जीत नहीं, भारत की बेटियों की कहानी है”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया की यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा, “जब देश की बेटियाँ मैदान में उतरती हैं, तो वो सिर्फ खेल नहीं खेलतीं, बल्कि उम्मीद और आत्मविश्वास की नई मिसाल कायम करती हैं।”
नए भारत की नारी शक्ति का उज्जवल प्रतीक
सीएम ने कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेगी। यह साबित करती है कि भारतीय महिलाएँ अब सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि विश्व मंच पर नेतृत्व कर रही हैं। (Women Power in India) का यह रूप आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा।
