Chhattisgarh Vidhan Sabha: प्रधानमंत्री मोदी देंगे नए विधानसभा भवन का तोहफा, ‘धान का कटोरा’ बनेगा लोकतंत्र का नया प्रतीक
रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक उपलब्धि
1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक स्वर्णिम पृष्ठ जुड़ने जा रहा है। रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Chhattisgarh Vidhan Sabha) के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद शुरू हुई विधानसभा की यात्रा अब अपने स्थायी और आधुनिक भवन तक पहुँच चुकी है, जो प्रदेश की पहचान को एक नए स्वरूप में सामने लाएगा।
धान की बाली से बस्तर कला तक—वास्तुकला में झलकता छत्तीसगढ़
नए विधानसभा भवन की डिजाइन में प्रदेश की संस्कृति को बारीकी से गूंथा गया है। सदन की छत पर धान की बालियों की आकृति प्रदेश की कृषि परंपरा को दर्शाती है, जबकि दरवाजों और फर्नीचर में बस्तर के काष्ठ शिल्पियों की रचनात्मकता झलकती है। यह भवन परंपरा और तकनीक का सजीव संगम है।
पेपरलेस और पर्यावरण अनुकूल विधानसभा
51 एकड़ में फैला यह परिसर पूरी तरह पेपरलेस प्रणाली और (Digital Assembly System) से सुसज्जित है। भवन को 324 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है और इसे तीन विंग—ए, बी और सी—में बांटा गया है। इसमें सचिवालय, सेंट्रल हॉल, और मंत्रियों के कार्यालय समेत सभी आवश्यक इकाइयाँ सम्मिलित हैं।
हरियाली और तकनीक से सजा ‘ग्रीन विधानसभा परिसर’
नए विधानसभा भवन को ‘ग्रीन आर्किटेक्चर’ (Eco-friendly Construction) की अवधारणा पर बनाया गया है। परिसर में सोलर पावर सिस्टम, वर्षा जल संचयन सरोवर, और पर्यावरणीय संतुलन के लिए प्राकृतिक हरी पट्टी विकसित की गई है।
