गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की, जंगलों में तीन गुप्त ठिकानों का भंडाफोड़
गरियाबंद। जिले की पुलिस बल ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। विशेष ऑपरेशन ग्रुप (ई-30) की टीम ने घने जंगलों में तीन अलग-अलग गुप्त ठिकानों का पता लगाकर भारी मात्रा में आईईडी बनाने का सामान, कुकर, वायर और राशन सामग्री बरामद की है। पुलिस का मानना है कि यह साजिश नक्सलियों के उदंती एरिया कमेटी द्वारा पुलिस और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की योजना के तहत रची गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर शोभा और पायलीखंड (जुगाड़) थाना क्षेत्र के दुर्गम जंगलों और पहाड़ी इलाकों में की गई। पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि उदंती एरिया कमेटी के नक्सली इन क्षेत्रों में सक्रिय हैं और सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने एक विशेष रणनीति तैयार की और 2 नवंबर को ऑपरेशन ई-30 टीम को अभियान पर रवाना किया गया। टीम ने ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भुतबेड़ा के जंगली इलाकों में सर्चिंग शुरू की। अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिलने पर बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को मौके पर बुलाया गया।
तलाशी के दौरान टीम को जमीन के नीचे तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध डम्प मिले। सावधानीपूर्वक खुदाई करने पर नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी जब्त सामान को सुरक्षित कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री का इस्तेमाल आईईडी विस्फोट और सुरक्षाबलों पर हमले की योजना के लिए किया जाना था। इस कार्रवाई को नक्सलियों की बड़ी विनाशकारी साजिश पर निर्णायक प्रहार माना जा रहा है। इलाके में फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है।
