पचमढ़ी में शुरू हुई कांग्रेस की 10 दिवसीय पाठशाला, जीतू पटवारी ने किया उद्घाटन
पचमढ़ी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों की 10 दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला रविवार से पचमढ़ी में शुरू हुई। रविवार सुबह से ही जिला अध्यक्षों का आगमन शुरू हो गया था। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर में पचमढ़ी पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तथा प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी के साथ मिलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस प्रशिक्षण शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी और सांसद सचिन राव 10 सदस्यीय टीम के साथ पहले ही पचमढ़ी पहुंच चुके हैं। प्रशिक्षण सत्र एमपीटी होटल हाइलैंड में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया है और होटल परिसर में केवल जिला अध्यक्षों तथा आयोजन से जुड़े लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी एक दिन के लिए पचमढ़ी पहुंच सकते हैं। संभावना है कि राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने की रणनीति, नीतियों और उद्देश्यों पर मार्गदर्शन देंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 1998 में भी कांग्रेस का चिंतन शिविर पचमढ़ी में आयोजित हुआ था, जब सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने कई चुनौतियों के बीच नई दिशा तय की थी। इसके कुछ वर्षों बाद कांग्रेस ने देश में सत्ता में वापसी की थी। पार्टी इस बार भी पचमढ़ी के इस प्रशिक्षण शिविर से नई ऊर्जा और सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर रही है।
