PM Modi Raipur Visit : प्रधानमंत्री मोदी बोले – “नवा रायपुर बनेगा प्रदेश की पहली सोलर सिटी”…

PM Modi Raipur Visit : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी रायपुर में कई अहम परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर को राज्य की पहली Solar City के रूप में विकसित किया जाएगा। मोदी ने यह बात ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे यहां कहा गया है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म है, और यही विकास की असली दिशा तय करता है।”

PM Modi in Raipur: बच्चों से मुलाकात और आत्मीयता

शांति शिखर से निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर के सत्य साई संजीवनी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उन 2500 बच्चों से मुलाकात की जिनका हृदय उपचार (Heart Surgery) यहीं हुआ था। एक बच्चे को उन्होंने स्नेह से गले लगाकर सबका दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने कहा कि इन बच्चों की मुस्कान ही “भारत के भविष्य की ऊर्जा” है।

Chhattisgarh Foundation Day पर जनसेवा का संदेश

स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ऊर्जा, संस्कृति और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने नवा रायपुर को स्वच्छ, हरित और सौर ऊर्जा से समृद्ध शहर बनाने की रूपरेखा साझा की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में नवा रायपुर पूरे देश के लिए एक मॉडल सिटी बनेगा।

पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक विनोद शुक्ल से भेंट

पीएम मोदी ने रायपुर प्रवास के दौरान लोकगायिका तीजन बाई और प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों की सेहत और कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान इन जैसे रत्नों की वजह से ही जीवंत है।

Digital Tribal Museum और नई विधानसभा का उद्घाटन

शांति शिखर और साईं अस्पताल के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी अटल नगर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही नए विधानसभा भवन और Digital Tribal Museum का उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं को छत्तीसगढ़ के विकास की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

स्वागत में परंपरा और आधुनिकता का संगम

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने पारंपरिक रीति से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रायपुर में प्रधानमंत्री लगभग 6 घंटे 45 मिनट तक रहे, और इस दौरान उन्होंने जनसेवा, नवाचार और संस्कृति के कई पहलुओं पर जोर दिया।

About The Author