उपमुख्यमंत्री साव ने कहा- राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, हादसे की जांच में जुटी रेलवे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर के पास हुई रेल दुर्घटना के बाद गहरा दुःख जताया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, शासन-प्रशासन और रेलवे की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है और राहत तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों के हताहत होने और कई घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने प्राथमिकता के रूप में कहा कि घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिले और राहत कार्य में किसी तरह की देरी न हो।

उन्होंने बताया कि रेलवे मुख्यालय, जिला प्रशासन तथा एनडीआरएफ की टीमों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच Commissioner of Railway Safety (सीआरएस) स्तर पर होगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

उपमुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक संभव सहायता प्रदान कर रही है और इस कठिन समय में यात्रियों व उनके परिजनों के साथ खड़ी है।

About The Author