रायपुर: आवासीय क्षेत्र में संचालित नीलकंठ डेयरी पर सघन कार्रवाई, 10 भैंसें जब्त, 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया
रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त जनशिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन-5 स्वास्थ्य विभाग ने भक्त माता कर्मा वार्ड-67 अंतर्गत भाठागांव क्षेत्र में संचालित नीलकंठ डेयरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी तथा दिलीप साहू शामिल थे।
औचक निरीक्षण के दौरान जनशिकायत सही पाई गई। डेयरी परिसर में गंदगी तथा प्रदूषण के साथ ही भैंसों को सड़क पर छोड़ने के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। जांच टीम ने काऊकैचर वाहन तथा विशेष टीम की सहायता से सड़क मार्ग पर छोड़ी गई डेयरी की 10 भैंसों की धरपकड़ की तथा उन्हें लाखेनगर कांजी हाउस भेज दिया गया।
प्रकरण में रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी तथा जोन-5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने नीलकंठ डेयरी के संचालक पर तत्काल 10,000 रुपये का ई-जुर्माना लगाया। साथ ही संचालक को नोटिस जारी कर आवासीय क्षेत्र से डेयरी तत्काल बंद करने तथा निगम क्षेत्र के बाहर शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया। भविष्य में नियमों की अवहेलना करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
जुर्माना अदा करने के बाद जोन-5 स्वास्थ्य विभाग ने संचालक को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में भैंसों को सड़क मार्ग पर न छोड़ा जाए। प्राप्त जनशिकायत का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
नगर निगम जोन-5 स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में डेयरी की भैंसों को सड़क पर छोड़ने की स्थिति पाई गई तो अभियान चलाकर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
