रायपुर के इस शराब दुकान को मिली ओवर रेटिंग की परमिशन…

रायपुर। राजधानी रायपुर के शराब दुकानों में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिए अब नाकाम साबित हो रहा है। एक तरफ विभागीय अधिकारी ओवर रेटिंग और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्लान बनाते हैं तो वहीं दुकान में कार्यरत कर्मचारी विभागीय अधिकारियों द्वारा बनाए प्लान को फेल करते नजर आते हैं।
बीते दिनों भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया और इसी उपलक्ष्य में आबकारी विभाग ने भी मदिरा प्रेमियों के जेब में डाका डालने से नहीं चुके। त्योहारों के मद्देनजर शहर के कई शराब दुकानों में धड़ल्ले से ओवर रेटिंग भी की गई और अवैध शराब की तस्करी भी।
मामला राजधानी रायपुर के मांढर शराब दुकान का है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी प्रकाश देशमुख के अधीनस्थ आने वाले इस शराब दुकान में बीते 8 अगस्त को भी चोरी छुपे ओवर रेटिंग कर कर्मचारियों द्वारा अपना-अपना जब गर्म किया गया। तो वही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से ठीक 1 दिन पहले यानी 14 अगस्त को भी ओवर रेटिंग की प्लानिंग जोरो से की जा रही है। हालिया समय में भी इस दुकान में चोरी छुपे समयानुसार ओवर रेटिंग कर जेब गर्म किया जा रहा है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान सुपरवाइजर प्रशांत वर्मा के संबंध अधिकारी जी से काफी अच्छे बताए जाते हैं। जिस कारण इनको लोगों को लूटने की खुली छूट मिली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सड्डू शराब दुकान का पूर्व सुपरवाइजर ओम जोशी को अधिकारी द्वारा मांढर शराब दुकान भेजने की तैयारी की जा चुकी थी। लेकिन ऐन वक्त पर विधानसभा की क्राइम यूनिट टीम ने ओम जोशी को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ लिया। जिससे विभागीय अधिकारियों का यह प्लान भी धरा का धरा रह गया।
एक तरफ जहां आबकारी अधिकारी ओवर रेटिंग और अवैध तस्करी को रोकने के लिए नए-नए नियम बनाते हैं और कार्यवाही भी करते हैं तो वही विभागीय अधिकारियों की सारे नियमों को ताक में रखकर दुकान के कर्मचारी अपना जेब गर्म करते नज़र आते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि विभागीय अधिकारी इस ओवरराइटिंग और अवश्य शराब की तस्करी को रोकने के लिए कौन से नियम या कड़े रुख अपनाती है।