National Unity Day 2025: CM Vishnu Deo Sai बोले – “पटेल ने अखंड भारत की नींव रखी, हमें उनकी एकता की विरासत संभालनी है”

रायपुर: National Unity Day 2025: राष्ट्रीय एकता दिवस पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा — “सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को एक राष्ट्र बनाया, आज हमारा दायित्व है कि हम उनकी उस भावना को जीवित रखें।”

लौहपुरुष की सोच से बनी एकता की पहचान

मुख्यमंत्री ने (Sardar Patel Jayanti 2025) के अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने राजनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय समर्पण से 562 रियासतों को जोड़कर इतिहास रचा। उन्होंने कहा — “देश की सीमाएं पटेल ने नहीं, उनकी सोच ने जोड़ी।”

Run For Unity में गूंजा देशभक्ति का जोश

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित (Run For Unity) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा — “फिटनेस और एकता दोनों ही राष्ट्र की ताकत हैं।” रायपुर की सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने इस आयोजन को एकता के उत्सव में बदल दिया।

प्रतियोगिताओं में झलकी सरदार पटेल की प्रेरणा

रंगोली, चित्रकला, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा ली। मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि “नई पीढ़ी जब पटेल के जीवन को समझेगी, तभी राष्ट्र सशक्त होगा।”

राज्यभर में लगेगी लौहपुरुष की प्रतिमाएं

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा की कि राज्य के प्रत्येक संभागीय मुख्यालय में (Iron Man of India) सरदार पटेल की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इससे आने वाली पीढ़ियां एकता, अनुशासन और सेवा के मूल्यों को याद रखेंगी।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी का संदेश

मुख्यमंत्री साय ने उपस्थित जनों से अपील की कि “हमारी ताकत स्वदेशी में है, आत्मनिर्भरता तभी संभव है जब हम अपने उत्पादों पर भरोसा करें।” उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का भी सम्मान किया।

About The Author