छत्तीसगढ़ के खजाने में सेंध: आबकारी विभाग के नाक के नीचे चल रहा अवैध खेल…

रायपुर। राज्य सरकार के लिए राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत आबकारी विभाग है, लेकिन इसी विभाग के कर्मचारी ही खजाने को चूना लगाने में पीछे नहीं हैं। आबकारी कमिश्नर आर. संगीता के कार्यभार संभालने के बाद राजधानी में ओवर रेटिंग पर लगाम जरूर लगी है, लेकिन शराब दुकान संचालकों ने कमाई के नए-नए रास्ते तलाश लिए हैं।

ताजा मामला राजधानी के कालीबाड़ी स्थित शराब दुकान का है। सूत्रों के मुताबिक, यहां सुपरवाइजर बदला जरूर गया है, लेकिन कामकाज अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। पहले इस दुकान का सुपरवाइजर दिनेश था, जो आबकारी अधिकारियों का खास माना जाता है। वर्तमान में दिनेश को सुपरवाइजर से हटाकर सेल्समैन बना दिया गया है, लेकिन दुकान का पूरा संचालन आज भी वही करता है। नया सुपरवाइजर केवल नाम मात्र का है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दिनेश की देखरेख में प्रतिदिन कोचियाओं को अवैध तरीके से शराब की खेप परोसी जाती है। बताया जा रहा है कि इस धंधे से होने वाली कमाई का बटवारा बराबरी से सभी तक पहुंचता है।

दिनेश की शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी बड़ा खुलासा janmattoday.com न्यूज़ बहुत जल्द करेगा, जो आने वाले समय में और भी चौंकाने वाला हो सकता है।

यानी आबकारी विभाग में सख्ती के बावजूद शराब दुकानों पर अवैध कारोबार की चेन आज भी पूरी ताकत से सक्रिय है।

About The Author