धान खरीदी (Chhattisgarh Paddy Procurement 2025) की तैयारियों पर कलेक्टर हरिस एस सख्त — कहा, तय समय में करें सभी काम पूरे
जगदलपुर।
धान खरीदी (Chhattisgarh Paddy Procurement 2025) को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर हरिस एस ने सभी विभागों को चेतावनी दी है कि किसान पंजीयन से लेकर एफआरए पट्टाधारकों के एग्रीस्टैक (AgriStack) अपडेट तक, कोई भी कार्य अधूरा न रहे।
उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को ऐप आधारित सुविधा, टोल-फ्री नंबर और ऑनलाइन जानकारी तक आसान पहुंच मिले, ताकि खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी और समय पर हो सके।
राज्योत्सव पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव 2025 (Rajyotsav 2025) केवल उत्सव नहीं बल्कि उपलब्धियों का प्रतिबिंब होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 2 से 4 नवंबर को सिटी ग्राउंड में होगा, जहां स्थानीय कलाकार, स्कूली बच्चे और सांस्कृतिक दल प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन में राज्य के वरिष्ठ अतिथि शामिल होंगे।
खेल और युवा कार्यक्रम
बैठक में बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympic) की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि इस आयोजन का मकसद ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने सभी ब्लॉकों में खेल मैदानों की मरम्मत, आवास और चिकित्सा सुविधा की तैयारी पर जोर दिया।
सरकारी योजनाओं की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card), मनरेगा (MNREGA) और सूर्यघर योजना (Surya Ghar Scheme) की स्थिति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों से कहा कि किसानों को योजनाओं से जुड़ा ऋण तुरंत स्वीकृत करें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) और टीबी उन्मूलन अभियान (TB Eradication Program) पर भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
महिला और शिक्षा विभाग पर फोकस
महिला एवं बाल विकास विभाग से Nutrition Tracker App और गर्म भोजन वितरण प्रणाली की रिपोर्ट मांगी गई।
साथ ही, आदिवासी छात्रवृत्ति योजना और स्कूल जतन योजना की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।
