भानुप्रतापपुर: पूर्व जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की जलकर मौत

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की रात में जलने से मौत हो गई। प्रारंभिक आशंका है कि हार्ट अटैक आने से तड़पने के दौरान बिस्तर के पास जल रहा अलाव लग गया, जिससे पूरी तरह जलकर उनकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार, बीती रात पुसऊ राम दुग्गा को सीने में तेज दर्द हुआ था। परिजनों ने मालिश की और ठंड से बचाव के लिए बिस्तर के पास अलाव जलाया था। देर रात जलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो पुसऊ राम पूरी तरह जल चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने आनन-फानन में आग बुझाई और शव बाहर निकालकर भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।

पुसऊ राम दुग्गा की मौत से कांग्रेस परिवार में शोक की लहर है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने शोक व्यक्त करते हुए इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। जिले भर के कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं।

About The Author