त्याहरों के सीजन में एक बार फिर महंगा हुआ शराब, लेकिन कुछ गिने चुने दुकानों पर ही…

रायपुर। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर लोगों के जीवन में डाका पादना शुरू हो गया है राजधानी रायपुर के कई ऐसे शराब दुकान है जहां आबकारी नियमों को ताक में रखकर लोगों के जेबों में डाका डाला जा रहा है। और सरकारी अधिकारी टेबल के नीचे की मलाई खाने के लालच में आंख मूंद कर बैठे हुए हैं।
कुछ दिनों बाद ही दीपों का माहा पर्व दीपावली है। लेकिन ठीक इससे पहले आबकारी विभाग लोगों के जेबों में डाका डालने की बड़ी तैयारी कर चुका है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित शराब दुकान, मांढर स्थित शराब दुकान, सितारा स्थित शराब दुकान, कुर्रा स्थित शराब दुकान व कादर चौक स्थित शराब दुकान में समयानुसार ( दुकान खुलने के समय और दुकान बंद होने के समय) शराब के कई ब्रांड की बोतलों में अवैध वसूली की जा रही है। इसी के साथ कई शराब दुकानों में कोचियाओं को भी भर-भर कर शराब परोसा जा रहा है। और अधिकारियों के साथ-साथ दुकान संचालक और कर्मचारी अपने भी जेब गर्म कर रहे हैं।
वहीं बात की जाए तो इन सभी की जानकारी विभाग व BIS कंपनी के उच्चाधिकारियों को भी है लेकिन सभी अधिकारी आपसी मिलीभगत कर सरकारी राजस्व में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।