सक्ती में पत्रकार के घर पर पथराव, कार में तोड़फोड़, सीसीटीवी में दिखे तीन संदिग्ध

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार के घर पर देर रात पथराव की घटना सामने आई है। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की। घटना शनिवार रात वॉर्ड नंबर 1 क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार रवि गोयल के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया। इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार के शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक, घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन संदिग्ध युवक पत्थर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।

About The Author