विजयादशमी पर राजनांदगांव में भव्य सांस्कृतिक आयोजन

मशहूर गायिका असीस कौर देंगी लाइव प्रस्तुति, 61 फुट ऊंचे रावण दहन का होगा विशेष आकर्षण...

राजनांदगांव। विजयादशमी पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति की ओर से इस वर्ष भी म्युनिसिपल स्कूल मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समिति की बैठक में कार्यक्रम को और प्रभावशाली व यादगार बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस वर्ष आयोजन की खास बात यह होगी कि मुंबई की लोकप्रिय गायिका असीस कौर पहली बार राजनांदगांव पहुंचकर लाइव प्रस्तुति देंगी।

असीस कौर का सफर और उपलब्धियां…

समिति अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि आयोजन अपने 18वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि असीस कौर ने बचपन से ही संगीत की साधना शुरू की थी।

  • परिवार गुरबानी और सूफी परंपरा से जुड़ा रहा है।
  • उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित O2 एरिनादुबई एक्सपो और कोका-कोला एरिना में अपनी प्रस्तुतियों से दुनिया को मंत्रमुग्ध किया।
  • हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए, जिनमें ‘वे माही’, ‘आँख लड़ जावे’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘मखना’ और हालिया हिट ‘इश्क में’ शामिल हैं।
  • धार्मिक व भक्ति संगीत में भी उनकी अलग पहचान है।
आकर्षण का केंद्र – 61 फुट ऊंचा रावण पुतला…

महोत्सव में मुंबई के आतिशबाजों की टीम द्वारा एआई तकनीक से लैस आतिशबाजी का नयनाभिराम प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही 61 फुट ऊंचे रावण पुतले का दहन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।

व्यवस्थाएं और सुरक्षा...

मीडिया प्रभारी विनय बिंदल, अजय सोनी, रघु शर्मा और मुकेश शर्मा ने बताया कि—

  • दर्शकों के लिए इस बार भी आमंत्रण पत्र व नि:शुल्क पास वितरित किए जाएंगे।
  • फैमिली पास की अलग व्यवस्था की गई है।
  • कुर्सियों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम का आनंद ले सकें।
  • ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए प्रवेश द्वारों पर गेट नंबर अंकित किए जाएंगे।
  • सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

यह आयोजन न सिर्फ विजयादशमी पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ाएगा, बल्कि असीस कौर की मौजूदगी से राजनांदगांव के लोगों के लिए अविस्मरणीय यादें भी बनाएगा।

About The Author