सट्टा लिखते दो युवक गिरफ्तार, 10,100 रुपये नकद समेत मोबाइल और लैपटॉप जब्त

राजनांदगांव। सटोरियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10,100 रुपये नकद, सट्टा पट्टी, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक कैलकुलेटर जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के दिशा-निर्देशन में जिले में अवैध शराब, सट्टा और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार आरोपी बिसेन सोनकर पिता श्यामू सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी सागरपारा, थाना बसंतपुर और लोमेन्द्र कुमार निर्मलकर पिता रेवाराम निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भानपुरी, थाना लालबाग को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि बिसेन सोनकर कमीशन पर लोमेन्द्र से सट्टा पट्टी लिखवाता था।

आरोपी बिसेन सोनकर के कब्जे से एक कॉपी, दो पेन, दो मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर, एक लैपटॉप और 5,000 रुपये नकद तथा आरोपी लोमेन्द्र निर्मलकर के कब्जे से एक मोबाइल फोन और 5,100 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 में मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बिसेन सोनकर के खिलाफ थाना बसंतपुर में पूर्व में भी सट्टा से संबंधित प्रकरण दर्ज है। मामले में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सटोरियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक देवादास भारती, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी और कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author