अजित पवार के PSO विदिप जाधव का अंतिम संस्कार संपन्न
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप दिलीप जाधव का अंतिम संस्कार गुरुवार तड़के उनके पैतृक गांव तारडगांव में किया गया। बुधवार को हुए विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इस हादसे में अजित पवार, दो पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट की भी जान गई।
विदिप जाधव मुंबई पुलिस के 2009 बैच के कांस्टेबल थे और स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट में तैनात थे। वे अजित पवार के साथ मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां जिला परिषद चुनाव से पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना था।
हादसा बुधवार सुबह हुआ, जब चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
विदिप जाधव का पार्थिव शरीर बुधवार शाम करीब 8.30 बजे तारडगांव लाया गया। आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्य, गांववासी, पुलिसकर्मी और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।
अंतिम संस्कार में लोनंद पुलिस स्टेशन के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
विदिप जाधव ठाणे शहर के विटावा इलाके के रहने वाले थे। हादसे की खबर मिलते ही उनकी पत्नी और दो बच्चे बारामती पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया।
मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताते हुए कहा कि विदिप जाधव की असमय मौत से मुंबई पुलिस ने एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित जवान खो दिया है। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
