अवैध धान भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई, 2250 कट्टा धान और ट्रक जब्त
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बागबाहरा और सरायपाली विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में कुल 2250 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। साथ ही धान से भरा एक ट्रक भी जप्त किया गया।
बागबाहरा विकासखंड में धान उपार्जन कार्य में अनियमितताओं की जांच के तहत संयुक्त टीम द्वारा समितियों का भौतिक सत्यापन किया गया। राजडेरा समिति में 2088 कट्टा धान अधिक पाया गया, जबकि तेंदूकोना समिति में 17069 कट्टा धान कम मिला। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा तेंदूकोना से भुरकोनी मार्ग पर लगभग 200 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते एक मिनी ट्रक को पकड़ा गया, जिसे बुंदेली चौकी के सुपुर्द किया गया। एक अन्य कार्रवाई में उड़ीसा से लाकर खेतों में छिपाकर रखे गए और बाड़ी में डंप किए गए लगभग 1000 कट्टा धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर थाना कोमाखान को सौंपा गया। टूहलू चेकपोस्ट के पास धान से लदा एक ट्रक भी पकड़ा गया, जिसे टूहलू थाना को सुपुर्द किया गया।
सरायपाली विकासखंड के ग्राम गिधामुंडा में बरतराम के गोदाम का निरीक्षण करने पर 1400 कट्टा धान मिला। जांच में 600 कट्टा धान का वारिसान पंजीयन प्रक्रियाधीन पाया गया, जबकि शेष 800 कट्टा धान अधिया बताया गया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज या पंजीयन प्रस्तुत नहीं किया गया। इस 800 कट्टा धान को राजस्व एवं मंडी टीम ने मौके पर जब्त कर लिया।
सारंगढ़ घठौरा से नवागढ़ महासमुंद समिति की ओर अवैध रूप से धान परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों में लदे 250 कट्टा धान भी जप्त किए गए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के मामलों में कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
