Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti पर राज्यपाल डेका ने किया नमन, कहा— “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प उनका सपना था

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025।
राजभवन में आज देश के लौह पुरुष (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। राज्यपाल डेका ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके महान योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन इस बात का उदाहरण है कि एक नेता केवल राजनीति से नहीं, अपने कर्मों से राष्ट्र को जोड़ता है।

“भारत की एकता, सरदार पटेल की देन”

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब भारत आज़ाद हुआ, तब रियासतों का एकीकरण असंभव माना जा रहा था, लेकिन सरदार पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय से वह संभव हुआ। उनका योगदान भारत को एक राष्ट्र के रूप में खड़ा करने का सबसे बड़ा आधार रहा।

सादगी और श्रद्धा से भरा रहा आयोजन

राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय जनजातीय मंत्री जुएल उरांव, विधायक पुरंदर मिश्रा और राज्यपाल की पत्नी रानी डेका काकोटी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सरदार पटेल के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti बना प्रेरणा दिवस

राज्यपाल ने कहा कि (Iron Man of India) की यह जयंती केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सरदार पटेल की विचारधारा हमें सिखाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है।

About The Author