20 लाख से अधिक की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार


जांजगीर-चाम्पा। थाना चाम्पा क्षेत्र में 20 लाख रुपये से अधिक की लूट के मामले का जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। सायबर टीम और थाना चाम्पा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस वारदात के मास्टरमाइंड योगेश रात्रे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना को दो माह पूर्व सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था।

प्रकरण के अनुसार प्रार्थी हरीश देवांगन, जो मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, 09 जनवरी 2026 को कंपनी की राशि कलेक्शन के लिए मोटरसाइकिल से सक्ती क्षेत्र निकले थे। उन्होंने सक्ती के विष्णु पेट्रोल पंप और ठठारी से कुल 20,18,700 रुपये की नगदी एकत्र की थी। इसी दौरान ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास काले रंग की कार में सवार आरोपियों ने हरीश की आंखों में मिर्च पावडर फेंक दिया और उसे मोटरसाइकिल छोड़ने पर मजबूर किया। इसके बाद आरोपियों ने नगदी से भरा बैग छीन लिया और उसे जबरन कार में बैठाकर धमकाया।

आरोपियों ने हरीश देवांगन को मैनपाट के सेल्फी प्वाइंट के पास ले जाकर गहरी खाई में धक्का दे दिया और फरार हो गए। हरीश रातभर खाई में फंसा रहा और सुबह स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक पहुंचा। इसके बाद उसने अपने कार्यालय और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार और सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में सायबर टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान संदिग्ध वाहन की पहचान कर उसके मालिक अमीर मिरी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों योगेश रात्रे, जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13,75,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मामले में एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32) निवासी बिरगहनी, जमुना सेवायक (25) निवासी चरणनगर, महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19) निवासी चरणनगर और अमीर मिरी उर्फ भोलू (25) निवासी बिरगहनी शामिल हैं।

इस कार्रवाई में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक अशोक वैष्णव, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, एएसआई उमेंद्र मिश्रा तथा सायबर टीम के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

About The Author