डिजिटल ठगी पर सख्ती के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर से करेंगे मुलाकात
रायपुर/दिल्ली। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डिजिटल ठगी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि वे जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपत्ति से 14.85 करोड़ रुपये की ‘डिजिटल अरेस्ट’ ठगी की घटना अत्यंत विचलित करने वाली है।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए उन्होंने संसद में सिंगापुर के ‘मनी लॉक’ फीचर को भारत में अनिवार्य किए जाने का मुद्दा उठाया था। इस दिशा में वित्त मंत्रालय और आरबीआई द्वारा गंभीरता और कुशलता से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टाइमलॉक जैसे सुरक्षा कवच को लागू करने के संबंध में वे शीघ्र ही माननीय वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर से भेंट करेंगे। सांसद अग्रवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर एक-दूसरे की सहायता करें और ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
