अब मिलेगा मुफ्त सीटी स्कैन और एमआरआई- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल — डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में अब आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत मिलने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ओपीडी मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच में आ रही दिक्कतों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

बीपीएल मरीजों के लिए पूरी तरह निःशुल्क जांच सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार, आगामी सामान्य परिषद की बैठक तक बी.पी.एल. राशन कार्डधारी ओपीडी मरीजों को अब सीटी स्कैन और एमआरआई जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, जो मरीज बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें यह जांचें शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर मिलेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री बोले — मरीजों की सुविधा सर्वोपरि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मरीज को आर्थिक कारणों से जांच से वंचित न रहना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए और किसी मरीज को जांच के लिए असुविधा न हो।

अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी

अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि यह निर्णय ओपीडी स्तर पर जांच सुविधाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई की अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं, जिनसे रोजाना बड़ी संख्या में मरीज जांच कराते हैं। हालांकि, आयुष्मान योजना पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ समय से ओपीडी जांच की ब्लॉकिंग सुविधा प्रभावित थी। मरीजों की परेशानी को देखते हुए मंत्री ने लोकहित में त्वरित निर्णय लिया है।

लोकहित में संवेदनशील निर्णय

प्रदेश सरकार की इस पहल से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में आयुष्मान भारत योजना के तहत जांच प्रक्रिया को और डिजिटल और पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र मरीज योजना के लाभ से वंचित न रहे।

About The Author