रायपुर: राजेंद्र नगर में 27 वर्षीय युवक ने 8वीं मंजिल से लगाई छलांग, एक सप्ताह में इलाके में दूसरी आत्महत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में एक और सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉल्फिन कॉलोनी में 27 वर्षीय युवक ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी असलम अंसारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल युवक ने आत्महत्या का फैसला क्यों लिया, इसकी वजहों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी आत्महत्या का मामला है। इससे पहले अमलीडीह स्थित मारुति रेजिडेंसी में 18 वर्षीय हनीफा उर्फ अनिमा पटेल ने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने दोनों मामलों की जांच तेज कर दी है तथा क्षेत्र में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है।

About The Author