रायगढ़: बंगुरसिया क्षेत्र के तालाब में हाथी शावक की डूबने से मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
रायगढ़ वन परिक्षेत्र के बंगुरसिया सर्किल में बड़झरिया तालाब में एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। घटना रात के समय हुई, जब हाथियों का दल तालाब में नहाने पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान शावक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। रात में हाथियों की तेज चिंघाड़ सुनकर वन अमले को घटना की जानकारी मिली।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में 32 हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है, जिससे आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा शावक के शव को इंद्रा विहार ले जाकर विधिवत अंतिम संस्कार कराया। मौके पर एसडीओ, रेंजर सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जिले में बीते तीन महीनों में हाथी मौत की यह पांचवीं घटना है।
