रायपुर में जनदर्शन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांग की पुत्री की शादी के लिए प्रदान की 20 हजार रुपये की सहायता

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित महत्वाकांक्षी जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान महादेवघाट रायपुरा निवासी दिव्यांग प्रवीण गिरी गोस्वामी की समस्या का संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान किया। उन्होंने उनकी पुत्री फूल गिरी गोस्वामी की शादी के लिए 20 हजार रुपये का चेक देकर तत्कालिक सहायता प्रदान की। दिव्यांग गोस्वामी ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री साय का हृदय से आभार व्यक्त किया।

दिव्यांग प्रवीण गोस्वामी पेशे से पुजारी का कार्य करते हैं। उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है और चौथी बेटी फूल गिरी गोस्वामी की सगाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वे शुगर के मरीज हैं। मोटरसाइकिल चलाने के दौरान उनका पैर जल गया और शुगर इंफेक्शन के कारण उनका पैर काटना पड़ा। पैर के इलाज में उनकी जमा-पूंजी खत्म हो गई है। आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण उन्हें छोटी बेटी की शादी में काफी परेशानी हो रही थी। मंदिर के चढ़ावे से होने वाली आय से घर का खर्च मुश्किल से चल रहा है। मुख्यमंत्री के हाथों 20 हजार रुपये का चेक पाकर दिव्यांग गोस्वामी ने राहत महसूस की।

About The Author