बिलासपुर में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, अनियमितताओं पर प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों पर दबिश देकर विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार के एसीसी स्पा, भारतीय नगर के दर्शना स्पा, मैग्नेटो मॉल के पास एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान इन स्पा सेंटरों में अनियमित गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस ने संबंधित स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें अविनाश लहरे, ऋषभ सारथी, मोहम्मद मोइन खान, मनीष जोशी और अमन सेन शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।
