PM नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा अब 1 नवंबर को, राज्योत्सव पर करेंगे पांच बड़े कार्यक्रमों में शिरकत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का शेड्यूल बदल दिया गया है। पहले यह यात्रा 31 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन अब पीएम मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य महोत्सव के विशेष अवसर पर एक दिन के रायपुर दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का आगमन सुबह 9:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे दिनभर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे रात 8 बजे राजधानी से प्रस्थान करेंगे। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों के बीच रहकर पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह 9:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे, रात 8 बजे तक रहेंगे...

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ की रजत जयंती समारोह को समर्पित होगा। वे राज्य सरकार के प्रमुख सांस्कृतिक और विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। राज्य महोत्सव के इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं।

राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री की मौजूदगी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है और आयोजन स्थलों पर अंतिम तैयारियाँ जारी हैं।

About The Author