Pensioners Digital Drive : छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल, अब पेंशनर घर से ही बना सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर शुरू हुआ नया डिजिटल सिस्टम

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा को साकार करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रदेश के पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की शुरुआत की है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से (Pensioners Digital Drive 4.0) के तहत अब पेंशनर अपने घर से ही मोबाइल ऐप की मदद से जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे।

फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से होगी पहचान की पुष्टि

इस अभियान में पेंशनरों को केवल अपने एंड्रॉइड मोबाइल में आधार फेस आरडी और जीवन प्रमाण फेस ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद चेहरे की पहचान (Face Recognition) से प्रमाण पत्र तैयार होगा। यह तकनीक सरल और सुरक्षित है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नवंबर में पूरे प्रदेश में चलेंगे विशेष शिविर

1 से 30 नवंबर 2025 तक इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में शिविर लगाए जाएंगे। रायगढ़ जिले में प्रशासन ने विशेष तौर पर सात प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था की है। बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की टीमें पेंशनरों की सहायता के लिए शिविरों में मौजूद रहेंगी।

घर से बाहर न निकल पाने वाले पेंशनरों के लिए होम विजिट सेवा

80 वर्ष से अधिक उम्र के या बीमार पेंशनरों के लिए सरकार ने होम विजिट सुविधा शुरू की है। बैंक या पोस्ट ऑफिस की टीम घर जाकर उनका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाएगी।

लक्ष्य – तकनीक के माध्यम से सम्मान और सुविधा दोनों

यह अभियान भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय और राज्य के वित्त विभाग के संयुक्त समन्वय से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि (Pensioners Digital Drive) से पेंशनरों को सरकारी प्रक्रियाओं में परेशानी न हो और वे अपनी वृद्धावस्था को सम्मानपूर्वक जी सकें।

About The Author