राजनांदगांव के गौरव पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना होंगे इंटरनेशनल पीडियाट्रिक कॉन्फ्रेंस 2026 के समीक्षक

राजनांदगांव। शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें मलेशिया के कुआलालंपुर में 7 और 8 मई 2026 को आयोजित होने जा रही इंटरनेशनल पीडियाट्रिक कॉन्फ्रेंस के पीडियाट्रिक समिट के रिव्यूअर (समीक्षक) के रूप में मनोनीत किया गया है।इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में प्रस्तुत होने वाले सभी शोध पत्रों की समीक्षा डॉ. बाफना द्वारा की जाएगी। उनकी अनुशंसा के बाद ही किसी भी शोध पत्र को प्रस्तुतिकरण के लिए स्वीकार किया जा सकेगा। चिकित्सा जगत में उनकी विशेषज्ञता और बाल स्वास्थ्य क्षेत्र में लंबे अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा...

डॉ. बाफना के इस चयन से राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा है। यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा जगत के लिए गौरव की बात है, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है कि समर्पण, सेवा और शोध के बल पर वैश्विक मंचों तक पहुँचना संभव है.
गत वर्ष दुबई में आयोजित इसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. बाफना ने “Spirituality in Adolescents” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया था, जिसकी विश्वभर में सराहना हुई थी। इस संबंध में जानकारी कॉन्फ्रेंस मैनेजर डॉ. फ्रेया विल्सन द्वारा दी गई है।