राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार-नुसरत हिजाब प्रकरण को विवाद मानने से इनकार किया

पटना। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छात्रा नुसरत परवीन के हिजाब संबंधी प्रकरण को विवाद मानने से स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने इस मामले को पारिवारिक और भावनात्मक रिश्ते का विषय बताते हुए कहा कि इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।

शनिवार को राज्यपाल ने संवेदनशीलता के साथ इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जहां पिता और पुत्री का रिश्ता हो, वहां विवाद की कोई गुंजाइश नहीं होती। इस प्रकरण को विवाद का नाम देना अपने आप में दुखद है।

राज्यपाल ने छात्रा नुसरत परवीन का जिक्र करते हुए कहा कि वह देश की बेटी है और देश की बेटियों के सम्मान तथा उनकी भावनाओं का ख्याल रखना सभी की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदर्भ में राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के मुखिया होने के नाते नीतीश कुमार पिता की भूमिका में हैं। बाप और बेटी के बीच कभी विवाद नहीं होता। नीतीश कुमार नुसरत के लिए पिता तुल्य हैं और एक पिता का अपनी बेटी के प्रति स्नेह एवं अनुशासन को विवाद की संज्ञा देना गलत है।

About The Author