मुंगेली TI की सड़क हादसे में मौत: भरतपुर में ट्रक की चपेट में आए नंदलाल पैकरा

भरतपुर/मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जरहागांव थाना प्रभारी टीआई नंदलाल पैकरा की राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वे निजी यात्रा पर थे। घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार, टीआई नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ राजस्थान और दिल्ली की यात्रा पर निकले थे। भरतपुर में एक सड़क किनारे ढाबे पर खाना पैक कराते समय उनके हाथ में रोटियां थीं। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उन पर झपट्टा मार दिया। कुत्तों से बचने के लिए वे पीछे की ओर हटे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टीआई नंदलाल पैकरा एक कर्तव्यनिष्ठ और सरल स्वभाव के अधिकारी थे। भरतपुर पुलिस से संपर्क कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और पोस्टमार्टम राजस्थान में कराया जा रहा है। उनकी पत्नी तखतपुर में शिक्षिका हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग पार्थिव देह को गृह राज्य लाने की प्रक्रिया में जुटा है। पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सहकर्मियों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसे पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।

About The Author