मीशो शेयर ने बनाया नया हाई, को-फाउंडर विदित आत्रे बने अरबपति

बेंगलुरु। ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के शेयर में मंगलवार को तूफानी तेजी दर्ज की गई तथा यह 193.44 रुपये के नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इस उछाल से कंपनी के को-फाउंडर एवं सीईओ विदित आत्रे की स्टेकहोल्डिंग की वैल्यू 1 अरब डॉलर (करीब 9142 करोड़ रुपये) पार कर गई, जिससे वे अरबपति क्लब में शामिल हो गए।

विदित आत्रे के पास मीशो लिमिटेड में 47.25 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की 11.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर मूल्य 193.44 रुपये पहुंचने पर उनकी होल्डिंग की वैल्यू करीब 9142 करोड़ रुपये हो गई।

मंगलवार को समग्र शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद मीशो शेयर पिछले बंद से तेजी के साथ 173.57 रुपये पर खुला तथा दिन में 193.44 रुपये तक पहुंचा। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 83520 करोड़ रुपये हो गया।

मीशो का आईपीओ इस महीने की शुरुआत में 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा 5 दिसंबर तक निवेशकों ने इसमें भाग लिया। आईपीओ प्राइस बैंड 111 रुपये था। लिस्टिंग के बाद से शेयर में 74 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है तथा अपर प्राइस बैंड की तुलना में 82 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है।

विदित आत्रे एवं संजीव बर्नवाल द्वारा 2015 में स्थापित मीशो तेजी से देश के प्रमुख डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गया है। यह छोटे व्यवसायों तथा आम उपभोक्ताओं को किफायती उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। सॉफ्टबैंक, मेटा एवं एलिवेशन कैपिटल जैसे प्रमुख निवेशकों के समर्थन से कंपनी की वित्तीय स्थिति एवं व्यवसाय वृद्धि मजबूत हुई है।

About The Author