Janjgir-Champa Rajyotsav 2025: परंपरा, पहचान और प्रगति का संगम बनने जा रहा राज्योत्सव

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Janjgir-Champa Rajyotsav 2025) को लेकर प्रदेश में तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस बार जांजगीर-चांपा जिला राज्योत्सव समारोह का खास केंद्र बनने जा रहा है, जहाँ 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय भव्य आयोजन होगा। राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ेगी।

तीन दिनों में दिखेगा छत्तीसगढ़ का असली रंग

राज्योत्सव में जिले की लोकसंस्कृति (Folk Culture), कला-कौशल (Art & Handicraft) और परंपरागत नृत्य (Traditional Dance) की झलक देखने को मिलेगी। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू बिखेरेंगी। साथ ही शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तिकरण और युवा प्रतिभाओं से जुड़ी उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा।

सम्मानित होंगे वे चेहरे जो जिले का नाम रोशन कर रहे हैं

इस समारोह में वे लोग सम्मानित किए जाएंगे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में जिले को नई पहचान दिलाई है। चाहे वह शिक्षक हों, छात्र, अधिकारी या आम नागरिक – सभी के योगदान को मंच से सलाम किया जाएगा।

प्रशासनिक टीम पूरी मुस्तैद

कार्यक्रम स्थल पर मंच सजावट, लाइटिंग, सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनें।

About The Author