इंदौर सड़क हादसा: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे प्रखर समेत तीन की मौत
इंदौर। शहर के रालामंडल बायपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक मानसिमरन संधू की भी जान चली गई, जबकि एक युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, प्रखर कासलीवाल का गुरुवार को जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी के लिए वह अपने दोस्तों के साथ कनाडिया बायपास स्थित कोको फार्म गया था। पार्टी के बाद सभी दोस्त कार से लौट रहे थे। इसी दौरान रालामंडल से विजय नगर की ओर जाते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मानसिमरन संधू की मौके पर ही मौत हो गई। अनुष्का को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एमवाय अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन भी अस्पताल में मौजूद हैं। प्रेरणा बच्चन का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हादसे के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है।
