इंडिगो की उड़ानें चौथे दिन भी प्रभावित, देशभर में करीब 400 फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो लगातार चौथे दिन बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द करने को मजबूर हुई है। शुक्रवार को भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित प्रमुख हवाईअड्डों से कंपनी की करीब 400 उड़ानें रद्द की गईं। दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी 200 निर्धारित उड़ानें आज निरस्त रही।

भारत के घरेलू विमानन बाजार में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने यह व्यवधान मुख्य रूप से पायलटों और चालक दल की कमी बताया है। कंपनी का दावा है कि 1 नवंबर से लागू नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियमों के कारण पायलटों के उड़ान घंटों पर सख्त सीमा और अधिक अनिवार्य आराम अवधि लागू होने से यह कमी पैदा हुई है।

इंडिगो ने इसके अलावा तकनीकी खराबी और मौसमी कारणों का भी हवाला दिया है। कंपनी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से रात के समय पायलट ड्यूटी घंटों संबंधी कुछ प्रावधानों में अस्थायी राहत की मांग की है।

एयरलाइन ने नियामक को आश्वासन दिया है कि परिचालन 10 फरवरी तक पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

About The Author