गृहमंत्री दक्षता पदक 2025 की घोषणा, छत्तीसगढ़ के 17 आईपीएस अधिकारियों को मिला सम्मान

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2025 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की घोषणा की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है। इस वर्ष देशभर के 1,466 पुलिसकर्मियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।छत्तीसगढ़ के लिए यह उपलब्धि विशेष रही। इस बार राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक बड़ी संख्या में नाम शामिल किए गए हैं। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और अर्धसैनिक बलों के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ से हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के तीन अधिकारियों को सम्मान के लिए चुना गया है।**इन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मिला सम्मान**छत्तीसगढ़ से जिन आईपीएस अधिकारियों को पदक के लिए चुना गया है, उनमें शामिल हैं –विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आर्म्ड फोर्सेस), सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर), अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर), कमललोचन कश्यप (डीआईजी), अमित कांबले (डीआईजी), जीतेंद्र यादव, किरण चव्हाण, वाय. अक्षय कुमार, गौरव राय, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा, विकास कुमार, मयंक गुर्जर, स्मृतिक राजनला, राबिन्सन गुड़िया, जयंत कुमार वैष्णव और उमेश गुप्ता।इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी और 225 थानेदार व आरक्षकों को भी इस पुरस्कार की सूची में शामिल किया गया है।

इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी चयनित

इस श्रेणी में देशभर के 93 पुलिसकर्मियों को पदक दिया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ से तीन अधिकारी शामिल हैं —एसआई मयंक मिश्रा, इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास और इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर।

उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

गृह मंत्रालय ने बताया कि यह पदक पुलिस बलों को विशेष अभियानों, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा, दक्षता और नवाचारपूर्ण कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि यह पहल न केवल पुलिस बलों के मनोबल को सशक्त बनाती है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author