‘Ekta Run in Raipur’ में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – मुख्यमंत्री साय ने कहा, “युवाओं में दिखी लौह पुरुष की भावना”
 
                रायपुर, 31 अक्टूबर 2025
सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर ने आज सुबह एकता और देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखा। मुख्यमंत्री साय ने ‘Ekta Run in Raipur’ में शामिल होकर लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया और सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।
लौह पुरुष की राह पर नया भारत
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से भारत को एक सूत्र में पिरोया। “आज हम उसी एकता की दौड़ को आगे बढ़ा रहे हैं,” उन्होंने कहा। उनके मुताबिक, युवा पीढ़ी अगर इन राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेगी, तो भारत की एकता और अखंडता और मज़बूत होगी। (National Integration)
जनसैलाब ने दी एकता की मिसाल
रायपुर की सड़कों पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की भीड़ ने देशभक्ति की अनोखी तस्वीर पेश की। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के अनुशासन और जोश की तारीफ करते हुए कहा कि यह दौड़ केवल खेल नहीं, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” (Ek Bharat Shreshtha Bharat) की भावना का उत्सव है।
भविष्य के लिए प्रेरणा, वर्तमान के लिए एकता
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के आह्वान से हर राज्य, हर नागरिक को जुड़ना चाहिए। “जब हर व्यक्ति खुद को भारत की ताकत मानेगा, तभी अखंड भारत का सपना साकार होगा।”
कार्यक्रम में दिखी एकजुटता की झलक
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, पुरंदर मिश्रा और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
