स्काउट-गाइड जंबूरी विवाद पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बयान, बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात का भरोसा
बालोद। छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य अध्यक्ष पद को लेकर उठे विवाद के बीच स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बयान सामने आया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री यादव ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल उनके बड़े भाई समान हैं और यदि वे इस मुद्दे पर नाराज हैं तो उनसे मुलाकात कर समाधान निकाला जाएगा।
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की राज्य परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर अलग नियम और परंपराएं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि बृजमोहन अग्रवाल का कहना सही है और इस विषय पर उनसे सीधे बातचीत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने जंबूरी आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विवाद के चलते जंबूरी के कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वैधानिक अध्यक्ष को हटाए बिना नए अध्यक्ष की घोषणा करना नियमों के खिलाफ है। इसी कारण उन्होंने न्यायालय का रुख किया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री यादव ने कहा कि स्काउट-गाइड की कार्यप्रणाली अलग होती है और बिना पूरी जानकारी के आरोप लगाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर से बच्चे इस जंबूरी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं और इसे राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।
मंत्री यादव ने स्पष्ट किया कि बृजमोहन अग्रवाल उनके परिवार के बड़े भाई की तरह हैं। उन्होंने बताया कि वे उनसे मिलने का समय ले चुके हैं। बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में हैं और मंत्री यादव उनके लौटने पर उनसे मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे।
