प्रयागराज में शंकराचार्य के शिविर पर उपद्रव, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

प्रयागराज। संगम तट पर शनिवार देर शाम स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के धरना स्थल पर हंगामा मच गया। समर्थकों के अनुसार, कुछ उपद्रवी युवक हाथों में लाठी-डंडा लेकर शिविर में घुसने की कोशिश करने लगे। ये युवक ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ के नारे भी लगा रहे थे। घटना के बाद शंकराचार्य और उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया।

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने प्रेस नोट जारी कर घटना पर नाराजगी जताई है। इसके अलावा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिविर की संपत्ति और आश्रम के साधुओं की सुरक्षा को खतरे में बताया और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का इस मामले में अभी कोई बयान नहीं आया है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से कल्पवासी थाना अध्यक्ष को दी गई तहरीर में बताया गया कि शाम 6:30 से 7 बजे के बीच कुछ युवक भगवा झंडा और डंडा लेकर शिविर में जबरन घुसने की कोशिश करने लगे। भक्तों के बीच आने के कारण वे सफल नहीं हो सके। इस दौरान मारपीट की कोशिश भी हुई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने घटना को अपने और शिविर में रह रहे श्रद्धालुओं के लिए खतरा बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। घटना के बाद वे अपनी वैनिटी वैन में चले गए।

बता दें कि 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान विवाद के बाद से शंकराचार्य लगातार सातवें दिन अपने शिविर के बाहर धरना पर बैठे हैं। अब इस घटना के बाद विवाद और बढ़ गया है।

About The Author