कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में विवाद, प्रश्न पत्र निर्माता निलंबित, मॉडरेटर पर सेवा से पृथक करने की कार्रवाई
रायपुर। शिक्षा सत्र 2025-26 की अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र को लेकर विवाद सामने आया है। प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल “मोना के कुत्ते का नाम क्या है?” के विकल्पों में शेरू के साथ राम का नाम शामिल किए जाने पर धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। राम को हिन्दू धर्म का आराध्य देव माने जाने के कारण इस विकल्प पर आपत्ति जताई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिखा सोनी, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला नकटी (खपरी), विकासखण्ड तिल्दा, रायपुर को दोषी पाया गया। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा, सहायक शिक्षक (संविदा) के विरुद्ध सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जा रही है। दोषी शिक्षिका शिखा सोनी ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि प्रश्न के विकल्प में “राम” का उल्लेख अज्ञानवश हुई त्रुटि थी और उनका उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए क्षमा प्रार्थना की।
वहीं सहायक शिक्षक नम्रता वर्मा ने भी गलती स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उन्हें दो सेट प्रश्न पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से एक सेट का विकल्प यथावत रखा गया। उन्होंने भविष्य में ऐसी त्रुटि न दोहराने का आश्वासन देते हुए क्षमा प्रार्थना की।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुभवी शिक्षक का चयन न किए जाने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा तथा उचित मॉडरेटर शिक्षक का चयन न करने पर शहीद स्मारक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, रायपुर के प्राचार्य को चेतावनी पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा संचालन में लापरवाही और धार्मिक संवेदनशीलता से जुड़ी किसी भी त्रुटि को गंभीरता से लिया जाएगा और सभी संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
