अश्लील डांस मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम तुलसी दास मरकाम निलंबित


गरियाबंद। उरमाल में आयोजित अश्लील नृत्य कार्यक्रम के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जांच में नियमविरुद्ध तरीके से आयोजन की अनुमति दिए जाने की पुष्टि होने के बाद कमिश्नर महादेव कांवरे ने मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि एसडीएम ने न केवल अश्लील नृत्य कार्यक्रम को अनुमति दी, बल्कि स्वयं आयोजन में शामिल होकर प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मनोरंजन के नाम पर स्थानीय युवकों की एक समिति ने इसके लिए एसडीएम तुलसी दास मरकाम से अनुमति प्राप्त की थी। हालांकि आयोजन के तीसरे दिन, 7 जनवरी से कार्यक्रम में खुले तौर पर अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए जाने लगे।

आयोजन के लिए बाहर से एक डांसर को आमंत्रित किया गया था, जिसका अश्लील अंदाज में प्रचार करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया। 8 जनवरी से कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने लगी। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब 9 जनवरी को स्वयं एसडीएम तुलसी दास मरकाम आयोजन स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच की गई, जिसमें नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

About The Author