बिलासपुर में अस्थियां चोरी, मृतक के बेटे -बेटी पहुंचे थाने, मां पर लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर. जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक बेहद मार्मिक मामला सामने आया है। भारतीय नगर निवासी ठाकरे परिवार के 10 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी हाथ में खाली अस्थि कलश लेकर थाने पहुंचे और अपने पिता की अस्थियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों मासूम बच्चों ने आंसुओं के साथ पिता की अस्थियां लौटाने की गुहार लगाई, जिससे पूरा थाना सन्न रह गया।
मृतक आलोक ठाकरे पेशे से ठेकेदार थे। परिजनों के अनुसार उनकी पत्नी कुछ समय पहले घर छोड़कर चली गई थी। आलोक ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसमें अदालत ने पुलिस को पत्नी को ढूंढकर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे। हालांकि पुलिस पत्नी को नहीं ढूंढ पाई। पत्नी के वियोग में आलोक बीमार पड़ गए और हाल ही में उनकी मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार भारतीय नगर स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
परिजनों का आरोप है कि अंतिम संस्कार के बाद आलोक की पत्नी मुक्तिधाम पहुंची और विवाद के दौरान अस्थियां पन्नी में भरकर ले गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। इसके बाद दोनों नाबालिग बच्चे थाने पहुंचे और अस्थियां चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि आलोक ठाकरे की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी वहां पहुंची थी। अस्थि विसर्जन को लेकर पत्नी और बच्चों के बीच विवाद हुआ। मृतक के दोनों बच्चे एक आवेदन लेकर थाने आए हैं, जबकि उनकी मां ने भी अलग से आवेदन दिया है जिसमें वह बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहती है। पुलिस दोनों आवेदनों की जांच कर रही है। अस्थियां चोरी हुई हैं या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
